हल्द्वानी – हल्द्वानी से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां नगर निगम के विजिलेंस में ₹25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम के एवज पर ₹25000 की रिश्वत मांग रहा था।
हल्द्वानी नगर निगम के JE 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
विजिलेंस ने नगर निगम हल्द्वानी में तैनात अवर अभियंता खष्टी बल्लम उपाध्याय को गुरुवार की दोपहर नगर निगम कार्यालय में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में आकर शिकायत अकित करायी थी कि उनकी कम्पनी द्वारा हल्द्वानी शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया गया । और इनके रखरखाव का कार्य भी उनके द्वारा किया जाता है।
ई0ई0सी0एल0 कम्पनी के द्वारा रखरखाव का भुगतान, नगर निगम से कार्य के संतोषजनक होने का पत्र मिलने पर होता है, जिसे बनाने के के लिये नगर निगम, हल्द्वानी के अवर अभियन्ता खष्टी बल्लभ उपाध्याय रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की थी।विजिलेंस ने गुरुवार को जाल बिछाकर जेई को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें