जनवरी की बारिश ने तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड, कुदरत का अलग ही रंग देखने को मिला
दिनों की बारिश ने पिछले वर्ष जनवरी माह के रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार सुबह तक कुल 41.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जौलीग्रांट क्षेत्र में इस साल कुदरत का अलग ही रंग देखने को मिला है। जनवरी के महीने में हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। बुधवार सुबह तक देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 41.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले साल हुई महज 4.0 मिमी बारिश के मुकाबले दस गुना से भी ज्यादा है।
मंगलवार की पूरी रात बादलों की गड़गड़ाहाट के साथ बारिश होती रही। इससे पहले बीते शुक्रवार को क्षेत्र में बारिश हुई थी। मंगलवार रात हुई बारिश के कारण सड़कें, खेत खलियान सब लबालब पानी से भर गए। शनिवार सुबह साठे आठ बजे एयरपोर्ट पर कुल 17.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जबकि बुधवार सुबह साढे आठ बजे मौसम विभाग द्वारा कुल 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। दो दिनों की बारिश ने पिछले वर्ष जनवरी माह के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बारिश के कारण कृषि, बागवानी, जंगलों और पर्यावरण को काफी लाभ मिला है। गेहूं, चना, मटर, मसूर आदि की फसल के अच्छी उपज होने की संभावनाएं हैं। किसान प्रदीप रावत ने कहा कि शुक्रवार और मंगल की बारिश से रबी की फसलों को काफी लाभ हुआ है। देर से सही लेकिन मौसम मेहरबान हुआ है।
एयरपोर्ट मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया है। वहीं थानो रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि बारिश से जंगलों और पर्यावरण को काफी लाभ हुआ है। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





