जल संस्थान ने प्रदेशभर में कंट्रोलरूम किए स्थापित, उपभोक्ता यहां करा सकेंगे शिकायतें दर्ज
कंट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिशासी अभियंता प्रतिदिन सुनवाई व समाधान कराएंगे।
पेजयल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बुधवार को पेजयल एवं जलोत्सारण शिकायतों के जल्द समाधान के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोलरूम की स्थापना की गई है। इसके लिए प्रदेश में 13 कंट्रोलरूम बनाए गए हैं।
कंट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिशासी अभियंता प्रतिदिन सुनवाई व समाधान कराएंगे। उपभोक्ता पेयजल समस्याओं को लेकर कंट्रोलरूम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि राज्य स्तर पर पहले से ही कंट्रोलरूम का संचालन हो रहा है। टोल फ्री न नंबर 18001804100 या 1916 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
प्रदेश में जिलेवार कंट्रोलरूम
जिला अधिकारी का नाम कंट्रोलरूम नंबर
देहरादून सतेंद्र कुमार गुप्ता 0135-2676260
टिहरी प्रशांत भारद्वाज 01376-232154
उत्तरकाशी एलसी रमोला 01374-222206
हरिद्वार विपिन कुमार 01334-226360/262099
पौड़ी शिवकुमार राय 01368-222015
चमौली सुशील सैनी 01372-252341
रुद्रप्रयाग आयनिश एम पिल्लई 01364-233226
नैनीताल विशंकर लोशली 05946-220776
यूएसनग तरुण शर्मा 05944-243711
अल्मोड़ा नीरज तिवारी 05962-234049
बागेश्वर चंदन सिंह देवरी 05963-222038
पिथौरागढ़ सुरेश चंद जोशी 05964-225237
चंपावत बिलाल युनूस 05965-230485
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
