एक दिन पहले अपने करीबी नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को महत्वकांक्षी बताया और कहा कि उनकी बढ़ती महत्वाकांक्षा पूरी करना उनके बस की बात नहीं थी इसलिए अब भाजपा उनकी महत्वाकांक्षा पूरी करेगी।
इतना ही नहीं हरीश रावत ने आरोप लगाया कि जमीनों को खुर्द बुर्द करना और ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर उगाही करना भी उनके बस में नहीं था। भाजपा में जाने वाले कुछ नेताओं की गरीबी को देखकर उनकी मदद की थी लेकिन अब वो अमीर हो गए और इसीलिए वो ओर अमीर बनने के लिए भाजपा में चले गए।
इसके साथ ही हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित हरिद्वार दौरे को लेकर भी निशाना साधा और भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के नारे में सबका विश्वास जोड़कर तुष्टिरकण करने का प्रयास किया है, जेपी नड्डा को इस पर जवाब देना चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें