ITBP : आईटीबीपी में कांस्टेबल जीडी और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, जानें खास बातें
ITBP GD Constable, assistant commandant Recruitment, 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में जीडी कांस्टेबल और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। कांस्टेबल जीडी के 248 पद हैं और कमांडेटें के 61भारत तिब्बत सीमा पुलिस में जीडी कांस्टेबल और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकली है।
दोनों भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी हुए हैं और अलग अलग ही इनके लिए आवेदन करना होगा। कांस्टेबल जीडी के 248 पदों पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से होनी है जबकि असिस्टेंट कमांडेंट के छह पदों पर सीधी भर्ती होनी है। असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है। असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद तय किए गए हैं।कांस्टेबल जीडी (किस खेल में वैकेंसी)
1- एथलेक्टिस – 42
2. एक्वेटिक्स – 39
3. इक्वेस्टेरियन- 8
4. स्पोर्ट्स शूटिंग 35
5. बॉक्सिंग 21
6. फुटबॉल 19
7. जिमनास्टिक – 12
8. हॉकी – 7
9. वेटलिफ्टिंग 21
10. वुशु 2
11. कबड्डी – 05
12. रेसलिंग – 6
13. आर्चरी 11
14. केयकिंग 4वेतन – कांस्टेबल पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3, 21700-69100 का वेतनमान मिलेगा।
– असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 (56100-177500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
https://recruitment.itbpolice.nic.in/
कांस्टेबल जीडी पद के लिए आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार – 100 रुपये एससी, एसटी, महिलाएं- कोई फीस नहींअसिस्टेंट कमांडेंट आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार – 400 रुपये एससी, एसटी, महिलाएं- कोई फीस नहीं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें