*दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही से ट्रक चोरी की घटना का 06 घंटे के अंदर हुआ खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का 01 सदस्य आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद।*
*अभियुक्तगण पूर्व में भी अन्य राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को दे चुके है अंजाम*
*थाना सहसपुर*
दिनांक 01/12/23 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुई की चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत एक 12 टायरा डंपर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिस पर तत्काल उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराते हुए घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु SSP देहरादून द्वारा तत्काल सहसपुर पुलिस एवम SOG देहात की अलग अलग टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक करते हुए एक एडवांस टीम को अज्ञात चोरों के संभावित रास्तों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये त्वरित प्रयासो के फलस्वरूप 06 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त मो0 अकरम को चोरी किये गये डंपर के साथ मुरथल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
अकरम खान पुत्र मोहम्मद सईद ग्राम नरियला थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह, हरियाणा, उम्र 26 वर्ष
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
वसीम पुत्र जुहूरू निवासी ग्राम मोलिया, थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर, राजस्थान, उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*
01 अदद 12 टायरा डंपर संख्या UK07 CB 9657 (कीमत 45 लाख ₹ )
*आपराधिक इतिहास*
दोनों अभियुक्तो वर्ष 2020 में थाना फिरोजपुर, जिला नूहू, हरियाणा से पिकअप वाहन चोरी में जेल जाना ज्ञात हुआ है, अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर
2- SSI प्रमोद कुमार थाना सहसपुर
3- SI विवेक राठी IC सभावाला
5- SI भारत सिंह IC धर्मावाला
4- कानि पवन
6- कानि गणेश
7- कानि मंदीप
*SOG टीम*
1- SI दीपक धारीवाल
2- कानि नवीन कोहली
3- कानि सोनी
4- कानि देवेंद्र
5- कानि वीरेंद्र गिरी
6- कानि मनोज
7- कानि जितेंद्र
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें