सोशल मीडिया पर एक्टिव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन को अवगत कराया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के नाम से “भारतीय यूजर्स के लिए ₹239 रुपए का 28 दिन वाला फ्री रिचार्ज के नाम से संदेश प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है” साथ ही एक वेबसाइट का लिंक (http://offerraj.in/CongressiRecharge) भी दिया जा रहा है जिसको क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।
अमरजीत सिंह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने कहा की उत्तराखंड कमेटी कांग्रेस इस प्रकार के फर्जी लिंक का पुरजोर का खंडन करती है, इस संदेश से ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। हमारा मानना है कि यह लिंक अपने आप में एक वायरस है और 2024 चुनाव के मध्य नजर यह भ्रामक संदेश है, इस लिंक को दबाने से आपका फोन अथवा कंप्यूटर हैक हो सकता है और आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है साथ ही आपका बैंक एप्लीकेशन हैक होने की भी संभावना है, ऐसे में आप सभी से निवेदन है कि सतर्क रहें किसी के बहकावे में ना आए और ऐसे किसी लिंक को ना दबाएं, ना ही ऐसे किसी प्रलोभन में आए, हमारा पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि इस प्रकार की वेबसाइट को तुरंत ब्लॉक कराया जाए जिससे कि आमजन का किसी भी प्रकार से होने वाले नुकसान से समय रहते बचाया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें