‘असानी’ के असर से मूसलाधार बारिश, जानें कब पहुंचेगा मानसून उत्तराखंड
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात ‘असानी’ का असर प्रदेश के कई इलाकों मे दिखाई दें रहा हैं इसकी वजह से सुबह के समय तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक मौसम के बदले मिजाज से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने समय से पहले मानसून के दस्तक देने का अनुमान लगाया है। वहीं बारिश थमने के बाद ठंड महसूस होने लगी लेकिन दोपहर में धूप में उमस और गर्मी में इजाफा हुआ।
समय से एक हफ्ते पहले पहुंच सकता है मानसून मई माह की शुरूआत से हो रही बारिश ने गर्मी में राहत दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने समय से पहले मानसून के दस्तक देने का अनुमान लगाया है। जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया देश में 1 जून को मानसून आता है। इस बार 20 मई को ही केरल में मानसून आ सकता है। चक्रवाती तूफान ने मानसून को ज्यादा मजबूत बना दिया है। डॉ. सिंह ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में 15 जून तक मानसून की दस्तक हो सकती है। बारिश के सीजन में अच्छी वर्षा होने के आसार भी बन रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
