नहीं थम रहा ऋषिकेष मेयर और नगर आयुक्त विवाद
उत्तराखंड की ऋषिकेष नगर निगम का मेयर बनते ही मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी का विवाद शुरू हो गया था जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है और बताया जा रहा है जीपीएस गाड़ी को लेकर ये विवाद शुरू हुआ है इसी बीच आज ऋषिकेष मेयर शंभू पासवान अपने निजी वाहन से भाजपा मुख्यालय देहरादून पहुंचे और नगर आयुक्त पर ज़ुबानी हमला करने से भी नहीं चूके।
मीडिया से बात करते हुए शंभू पासवान ने कहा कि एक छोटी सी बात को लेकर विवाद है वहां टैक्सी की गाड़िया है और उसमें कुछ सिस्टम लगाने की बात हुई लेकिन उनके पास अपना निजी वाहन है जिसका इस्तेमाल वो कर रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त अच्छे आदमी नहीं है और पूरे प्रदेश में नगर आयुक्त बदले जाते है लेकिन लगभग दो साल से ये यही नगर आयुक्त है और जिस घर में रहते है घर में पति से झगड़ा नहीं किया जाता छोड़ना भी नहीं है रहना भी वहीं है साथ ही मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जीपीएस लगी गाड़ी से दिक्कत है।
ऋषिकेश नगर निगम के मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र पर लगातार कांग्रेस और मेयर प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र सवाल खड़े कर रहे हैं। मामला कोर्ट में जाने के बाद मेयर को राहत मिली है।
इसको लेकर ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान ने कहा कि बहुत से लोग सही चीजों पर भी विवाद उत्पन्न करते है। मामला कोर्ट में गया। जांच कमेटी बनाई गई वहां से उनको क्लीन चिट मिली।
मेयर ने कहा कि अब ये लोग जहां जाना चाहते है वहां जाए लेकिन उनको देश और प्रदेश के कानून पर पूरा भरोसा है। मेयर ने कहा कि कोई भी पेपर जब बनता है वो पूरी व्यवस्था के तरह बनता है और जो लोग लंबे समय से रह रहे है वो सब यहीं के निवासी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
