*राज्य में 13 से 15 आयु वर्ग के 19 प्रतिशत युवा तंबाकू का सेवन कर रहे है*
समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड एवं बालाजी सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को जारी किए गये TOFEI Manual & Tobacco Free Youth Campaign का विमोचन दिनांक 21 मार्च 2025 को होटल पर्ल एवेन्यू देहरादून में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड डा.मुकुल कुमार सती एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक श्री कुलदीप गैरोला के द्वारा किया गया।
इस विमोचन हेतु कार्यशाला में प्रदेश के समस्त उनके शिक्षा अधिकारियों खंड शिक्षा अधिकारियों एवं अपर निदेशक गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल द्वारा प्रतिभा किया गया कार्यशाला में डॉक्टर राणा जे.सिंह निदेशक साउथ ईस्ट एशिया विटल स्ट्रैटेजिस्ट द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सरकार एवं विभाग की पहल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया। उनके द्वारा ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 13 से 15 युवक के 19% युवा तंबाकू का किसी ने किसी रूप में सेवन कर रहे हैं महत्वपूर्ण है कि इनमें 22% युवा अधिकांश रूप में तंबाकू का सेवन शैक्षणिक संस्थानों में करते हैं। अतः तंबाकू नियंत्रण के लिए शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है
उनके द्वारा कहा गया की स्थानीय स्तर पर प्राधिकारी एवं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विद्यालय परिसर संपूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त क्षेत्र हो ताकि छात्र वर्ग में तंबाकू सेवन जैसी घातक प्रवृत्तियों का प्रसार रुक सके।
भारत सरकार द्वारा बालाजी सेवा संस्थान को उत्तराखंड में तंबाकू नियंत्रण एवं जागरूकता हेतु कार्यक्रमों के लिए Local NGO Partner नामित किया गया है।
इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड डॉक्टर मुकुल कुमार सती द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया की सर्वप्रथम वह अपने कार्यालय से शुरुआत करते हुए जनपद एवं विकासखंड के प्रतीक विद्यालय को तंबाकू मुक्त करने हेतु संकल्प ले उनके द्वारा सभी अधिकारियों को तंबाकू का सेवन न करने की भी शपथ दिलवाई गई।
अपर राज्य परियोजना कुलदीप गैरोला द्वारा कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी अधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावशाली पहल करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यशाला में अपार निरीक्षक गढ़वाल मंडल श्रीमती कंचन देवरानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद राम जयसवाल, कमलेश कुमार गुप्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री नागेंद्र बरतवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी श्री अमित कोटियाल मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी उपनिदेशक जगदीश प्रसाद काला एवं राज्य स्तर पर ToFEI कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी उप राज्य परियोजना निदेशक , श्री अवधेश कुमार अध्यक्ष बालाजी सेवा संस्थान उत्तराखंड श्रीमती ममता एवं समस्त विकास करो के खंड शिक्षा अधिकारी तथा राज्य परियोजना कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
