देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अपने इस बयान में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव में आजकल पैसा बहुत लगता है और उनके पास पैसा नहीं है लिहाजा न वो दावेदारी कर सकते हैं और ना चुनाव लड़ने की इच्छा जता सकते हैं।
वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक लोकसभा क्षेत्र में 14 विधानसभा हैं और एक विधानसभा में अगर एक करोड रुपए भी खर्च करेंगे तो 14 करोड रुपए चाहिए , कम भी करेंगे तो 7 करोड रुपए चाहिए और इतनी उनकी क्षमता नहीं है , उनका कहना है कि उन्होंने बड़ी ईमानदारी से काम किया है और आज भी उनके पास एक ही खाता है दूसरा बैंक खाता नहीं।
सोशल मीडिया में तैर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद कुंजवाल के इस बयान ने कांग्रेस के लिए अच्छी खासी मुसीबत ला खड़ी की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें