उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस के 12 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को शासन ने मंजूरी दे दी है। देर शाम शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के IPS एपी अंशुमन को IG से ADG पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। वही 2005 बैच के 4 IPS अफसरों को DIG से IG पद पर प्रोन्नत किया गया है जिनमें मुख्तार मोहसीन, नीलेश आनंद भरणे, के एस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल शामिल हैं।
इसके अलावा 2014 बैच के चार IPS अफसरों को भी वेतन मैट्रिक्स स्तर 12 के पद पर प्रोन्नत किया गया है जिसमें मंजूनाथ, लोकेश्वर सिंह, अजय सिंह और पंकज भट्ट शामिल हैं। इसके अलावा 2019 बैच के 3 IPS अफसर रेखा यादव, सर्वेश पवार और चंद्रशेखर को वेतन मैट्रिक्स 11 के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2023 से लागू होगी।
अपर पुलिस महानिदेशक, वेतन मैट्रिक्स में स्तर 15 के 01 अस्थायी पद के सापेक्ष सम्यक विचारोपरान्त श्री ए.पी. अंशुमान ( IPS: RR – 1998) को दिनांक 01.01.2023 से पदोन्नति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
भारतीय पुलिस सेवा, उत्तराखण्ड संवर्ग में पुलिस महानिरीक्षक, वेतन
मैट्रिक्स स्तर-14 के रिक्त 01 पद एवं कार्यालय ज्ञाप संख्या: 982 / XX 1-2022-2 ( 31 ) 2003 दिनांक 31.08.20:22 द्वारा सृजित 03 अस्थायी पदों (कुल 04 पदों) के सापेक्ष सम्यक् विचारोपरान्त निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ – 3 में अंकित तिथि से पदोन्नति प्रदान किये जाने की, श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते
भारतीय पुलिस सेवा, उत्तराखण्ड संवर्ग के निम्नलिखित अधिकारियों को
उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में अंकित तिथि से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स में स्तर 12 ) के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने की, श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-
एतदद्वारा भारतीय पुलिस सेवा, उत्तराखण्ड संवर्ग के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ – 3 में अंकित तिथि से वरिष्ठ वेतनमान (वेतन मैट्रिक्स में स्तर-11 ) के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने की, श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान
करते
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें