देहरादून: शिक्षा विभाग के एलटी कैडर शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का रास्ता साफ हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने तबादला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। शनिवार को आयुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग तबादला आदेश को अपनी वेबसाइट पर भी जारी कर सकता है। हालांकि, बेसिक शिक्षा, वन और महिला सशक्तिकरण विभाग में नई नियुक्तियों और भर्ती प्रक्रियाओं को निर्वाचन आयुक्त ने अनुमति नहीं दी है।
सरकार ने शिक्षा विभाग में एलटी शिक्षकों को अंतरमंडलीय तबादला सुविधा देने का निर्णय लिया था। तबादला प्रक्रिया की संशोधित एसओपीको भी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने 23 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया था। इस बीच निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ आचार संहिता लग गई।इससे प्रक्रिया रुक गई। शिक्षा विभाग ने निर्वाचन आयुक्त से तबादलों और बेसिक शिक्षकों को नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें