उत्तराखंड में हाई अलर्ट पर पुलिस, नेपाल बॉर्डर पर SSB के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेशभर में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया। इसके साथ ही केंद्रीय संस्थानों, रक्षा आदि से जुड़े संस्थानों, धार्मिक स्थलों और इंटर-स्टेट बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी गई।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेशभर में पुलिस की सभी इकाइयां अलर्ट मोड पर हैं। डीजीपी ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के लिए फोर्स के साथ ही एसएसबी के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही संवेदनशील केंद्रीय संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेशभर में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया। इसके साथ ही केंद्रीय संस्थानों, रक्षा आदि से जुड़े संस्थानों, धार्मिक स्थलों और इंटर-स्टेट बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी गई। इसके अलावा राज्य में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के साथ ही एटीएस गुलदार व केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमों को चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया। डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
