एसआईआर में बीएलओ के साथ मोर्चा संभालेंगे बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप, मतदान केंद्रों पर गठन के निर्देश
एसआईआर कार्य को सुव्यवस्थित संचालन और संपादन के लिए ये बीएजी गठित होंगे। जिनमें संबंधित मतदेय स्थल का बीएलओ सुपरवाइजर अध्यक्ष होगा। संबंधित मतदेय स्थल का बीएलओ सदस्य सचिव होगा।
उत्तराखंड में भविष्य में होने वाले चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बीएलओ के साथ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) मोर्चा संभालेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने 10 दिसंबर तक सभी जिलाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बीएजी गठन के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग के नियमों के हिसाब से आगामी एसआईआर कार्य को सुव्यवस्थित संचालन और संपादन के लिए ये बीएजी गठित होंगे। जिनमें संबंधित मतदेय स्थल का बीएलओ सुपरवाइजर अध्यक्ष होगा। संबंधित मतदेय स्थल का बीएलओ सदस्य सचिव होगा। संबंधित मतदेय स्थल के प्रशासनिक क्षेत्र के तहत पड़ने वाले क्षेत्र का ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मनरेगा कार्मिक या अन्य राजकीय कार्मिक सदस्य होगा
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का विधिवत रूप से नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) भी शामिल होगा।यह सभी कार्मिक एसआईआर के दौरान बीएलओ के साथ स्वयंसेवक के तौर पर काम करेंगे। बीएजी का दायित्व होगा कि एसआईआर के दौरान जिन मतदाताओं के गणना फॉर्म वापस प्राप्त नहीं होंगे, उनके संबंध में निकटवर्ती मतदाताओं से पूछताछ कर संभावित कारण जैसे-अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत्यु, डुप्लीकेट की पहचान कर उनकी सूची तैयार करेगा। इससे बीएलओ को एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने में काफी आसानी हो जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





