**एसडीआरएफ वाहिनी, जौलीग्रांट में उपनिरीक्षक भर्ती का आयोजन: प्रथम दिन संपन्न**
श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ, की देखरेख और निर्देशों के तहत एसडीआरएफ बटालियन, जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा का पहला दिन संपन्न हुआ।
आज एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में आयोजित शारीरिक नापजोख परीक्षा में कुल 241 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 105 अभ्यर्थी शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में सफल रहे, जबकि 135 अभ्यर्थी असफल रहे एवं 01 अभ्यर्थी चोटिल हुआ। जिसको मौके पर उपस्थिति एस0डी0आर0एफ की मेडिकल टीम के द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया l
सुबह 6:30 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की टोलियां बनाई गईं। इसके बाद टोलीवार शारीरिक नापजोख की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें बाल थ्रो (गेंद फेंकना) के उपरांत लंबी कूद और चीनिंग अप की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों की दंड बैठक की परीक्षा ली गई। उपरोक्त समस्त इवेंट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 05 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।
*श्री मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि एस0डी0आर0एफ वाहिनी परिसर में कल भी शारीरिक नापजोख के बाद बॉल फेंक,लंबी कूद, चिनिंग अप और दंड बैठक की परीक्षा होगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि 24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक दिन दोपहर 01 बजे से 02 बजे के बीच 05 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आम एवं स्थानीय जनता से अपील की है कि दोपहर 01 से 02 बजे के मध्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि दोपहर 1बजे से 2 बजे के मध्य अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जॉलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग ) या थानो-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग करें * l
**उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पदों हेतु दौड़ का निर्धारित मार्ग निम्न है (रनिंग रूट):**
– **जाने का मार्ग:** एस0डी0आर0एफ वाहिनी गेट से थानों मार्ग की ओर जंगलात चौकी–कुड़ियाल गाँव कट-भुइयां मंदिर तक।
– **आने का मार्ग:** भुइयां मंदिर-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी-एस0डी0आर0एफ वाहिनी मेन गेट।
इस मौके पर सेनानायक एसडीआरएफ श्री मणिकांत मिश्रा के साथ ही उपसेनानायक श्री मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, सी0ओ जीआरपी श्री स्वप्निल मुयाल, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें