मृतक के बैंक खाते में डाली मनरेगा की मजदूरी, दो VDO निलंबित, एक की वेतन वेतनवृद्धि रुकी
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ और आन्नेकी में मनरेगा के कार्य दिखाकर मृतक के खाते में सरकारी धनराशि ट्रांसफर कर दी गई थी
मृतक के बैंक खाते में मनरेगा की मजदूरी डालने पर दो वीडीओ को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के फोटो गलत अपलोड करने पर भी एक वीडीओ की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। सीडीओ के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) और पीडी की ओर से कार्रवाई की गई है।
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ और आन्नेकी में मनरेगा के कार्य दिखाकर मृतक के खाते में सरकारी धनराशि ट्रांसफर कर दी गई थी। मामले की जांच होने पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने मनरेगा योजना के तहत अनियमितताओं के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन्हें ग्राम पंचायतों से हटाकर ब्लाॅक मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर ब्लॉक भगवानपुर की इब्राहिमपुर मसाही के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप की भी स्थायी रूप से एक वर्ष की वेतन वृद्धि पर रोक दी गई है।
उन्हाेंने प्रधानमंत्री आवास योजना के फोटो मानकों के अनुरूप भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड नहीं किए थे। इसकी जांच ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक (पीडी) केएन तिवारी ने की थी, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी दोषी पाया गया। इस लापरवाही को परियोजना निदेशक ने गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की है।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि यदि गड़बड़ी मिली तो उसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
