बारिश-बर्फबारी की बेरुखी, पर्यटन बेपटरी; जिन टूरिस्ट स्पॉट पर रहती थी भीड़, वहां पसरा है सन्नाटा
बर्फबारी और बारिश की बेरुखी से फसलों के साथ ही पर्यटन व्यवसाय को भी नुकसान हो रहा है। पर्यटक स्थलों के बेस कैंप लोहाजंग में सन्नाटा पसरा है।
बर्फबारी और बारिश नहीं होने से फसलों के साथ ही पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। स्थिति यह है कि चमोली जिले के देवाल ब्लाॅक के पर्यटक स्थलों के बेस कैंप लोहाजंग में सन्नाटा पसरा है। पहले जहां प्रतिदिन 700 से एक हजार पर्यटक आते थे वहीं एक से 10 जनवरी तक 296 पर्यटक ही आए।
दिसंबर में बर्फबारी से विकासखंड के ब्रह्मताल, भींकलताल, आली, वेदनी बर्फ से ढक जाते थे लेकिन इस वर्ष बुग्याल और चोटियों में बर्फ नहीं है जबकि यहां देश-विदेश से इसके लिए पर्यटक आते हैं। लोहाजंग 10 से अधिक ट्रैकिंग कंपनियों का बेस कैंप है। इसके बावजूद एक जनवरी से यहां सन्नाटा पसरा है। 10 जनवरी तक यहां पर करीब 296 पर्यटक ही पहुंचे हैं।
.पिछले साल बर्फबारी के बाद यहां हर दिन करीब 700 से एक हजार पर्यटक पहुंचते थे। इस बार पर्यटकों के नहीं आने से लोहाजंग में सन्नाटा पसरा है जबकि यहां 15 से अधिक लाॅज एवं होटल हैं। करीब 500 से अधिक युवकों को पर्यटन से रोजगार मिलता है। लोहाजंग के व्यवसायी इंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस बार बर्फबारी नहीं होने से एक जनवरी से पर्यटक के नहीं आने से रोजगार पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
– वन विभाग लोहाजंग में पर्यटकों का पंजीकरण करता है। 31 दिसंबर को लोहाजंग व बुग्याल में करीब एक हजार से अधिक पर्यटक आए थे लेकिन एक जनवरी से 10 जनवरी तक यहां 296 ही पर्यटक आए हैं। बर्फबारी होने के बाद ही पर्यटन व्यवसाय में तेजी आएगी। – बलवीर सिंह बिष्ट, वन दारोगा, लोहाजंग
10 जनवरी तक यहां पहुंचे वाले पर्यटकों की संख्या
एक जनवरी को 100, दो जनवरी को 46, तीन को आठ, चार को 25, पांच को 23, छह को 36, सात को 27, आठ को 12, नौ जनवरी को छह और 10 जनवरी को 13 पर्यटक पहुंचे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





