भारतीय वन सेवा के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह एफआरआई, देहरादून में होगा आयोजित
– राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन 30 जुलाई (कल) को मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
– उत्तीर्ण होने वाले 111 परिवीक्षार्थियों में से 109 भारतीय वन सेवा से हैं, जिनमें 22 महिला अधिकारी शामिल हैं और 2 भूटान वन सेवा से हैं
– मध्य प्रदेश को सबसे अधिक 17 भारतीय वन सेवा और उत्तराखंड को 3 भारतीय वन सेवा के अधिकारी मिलेंगे
देहरादून : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी , देहरादून का दीक्षांत समारोह 30 जुलाई, 2025 को वन अनुसंधान संस्थान एफआरआई, देहरादून के ऐतिहासिक दीक्षांत हॉल में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, माननीय न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे और देशभर से आए अधिकारी प्रशिक्षुओं, संकाय सदस्यों, गणमान्य व्यक्तियों एवं अतिथियों को संबोधित करेंगे।
दीक्षांत समोरह में उत्तीर्ण होने वाले 111 परिवीक्षार्थियों में से 109 भारतीय वन सेवा से हैं, जिनमें 22 महिला अधिकारी शामिल हैं और 2 भूटान वन सेवा से हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश को सबसे अधिक भारतीय वन सेवा के अधिकारी मिलेंगे। उत्तराखंड को इस दौरान 3 भारतीय वन सेवा के अधिकारी मिलेंगे।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी का दीक्षांत समारोह एक प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन है, जो भारतीय वन सेवा (आईएफएस) परिवीक्षार्थियों के प्रशिक्षण की सफलपूर्णता का उत्सव होता है। यह अकादमी भारत के वनों और प्राकृतिक संसाधनों के भावी संरक्षकों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें सतत विकास, संरक्षण और पारिस्थितिकीय अखंडता पर विशेष बल दिया जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
