Uttarkashi: चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे से होगा वासुसेना का अभ्यास, एएन-32 विमान करेगा लैंडिंग और टेक ऑफ
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना समय-समय पर अपने विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास करती रहती है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना मंगलवार से अपने मल्टी पर्पज एएन 32 विमान से लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास शुरू करेगी। यह अभ्यास सप्ताहभर तक चलेगा। इसमें पहले दिन एनएन 32 विमान के आसमान में चक्कर लगाकर वापस लौटने की जानकारी है।
बता दें कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना समय-समय पर अपने विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास करती रहती है। इसी क्रम में वायुसेना यहां सप्ताहभर तक अभ्यास करने जा रही है। हवाई अड्डे की देखरेख का जिम्मा संभाल रहे यूपी निर्माण निगम के प्रभारी इंजीनियर घनश्याम सिंह ने बताया कि सैन्य अभ्यास के लिए मौसम विशेषज्ञ यहां पहुंच चुके हैं।
मंगलवार को वायुसेना की दो टेक्निकल टीम भागलपुर बिहार एयरबेस से यहां पहुंचेगी, जिसके बाद एनएन 32 विमान आमसान में चक्कर लगाकर वापस लौटेगा। वहीं, बुधवार से फिर यहां लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें