– नगर चुनाव में प्रत्याशी अपना दमखम के साथ चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं । आज रुड़की नगर निगम क्षेत्र के मोहनपुरा में निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधायक उमेश कुमार व पूर्व मेयर यशपाल राणा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मोहनपुर के लोगों की जो भी समस्या है।
उन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। यहां के लोगों की मुख्य समस्या जल भराव की रही है। इसे प्रमुखता से बोर्ड बैठक में उठाकर इसका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पूर्व भी रुड़की में दोनों पार्टियों के प्रत्याशियो को धूल चटाकर मेयर बने थे। और इस बार भी जनता के आशीर्वाद से दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को हराकर मेयर बनेगी और रुड़की नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। उनकी प्रमुखता रुड़की में विकास कार्य कराना रहेगी। जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है।
आपको बताते चले की खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पूर्व मेयर यशपाल राणा को अपना समर्थन दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें