प्रदेश में बढ़ा श्रमिक जनसंख्या अनुपात, युवाओं के रोजगार में बढ़ोतरी, PLFS के आंकड़े आए सामने
15-59 आयु वर्ग में भी उत्तराखंड का औसत 64.4 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत 64.3 प्रतिशत से अधिक है। इसी प्रकार, 15 से 29 आयु वर्ग के लिए बल भागीदारी दर 43.7 से बढ़कर 49 प्रतिशत हो गई है।
उत्तराखंड में युवाओं के रोजगार में बढ़ोतरी हुई है। आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के ताजा आंकड़ों से ये बात सामने आई है। इसमें बताया गया है कि श्रम बल भागीदारी भी बढ़ गई है।रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में बेरोजगारी दर 4.5 प्रतिशत से घटकर 4.3 प्रतिशत हो गई है।
15-29 आयुवर्ग में बेरोजगारी दर 14.2 से घटकर 9.8 प्रतिशत हो गई है। 15-59 आयु वर्ग में भी उत्तराखंड का औसत 64.4 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत 64.3 प्रतिशत से अधिक है। इसी प्रकार, 15 से 29 आयु वर्ग के लिए बल भागीदारी दर 43.7 से बढ़कर 49 प्रतिशत हो गई है।
15-59 आयु वर्ग 60.1 से बढ़कर 64.4 प्रतिशत और 15 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के श्रम बल भागीदारी दर 56 प्रतिशत से बढ़कर 60.7 प्रतिशत हो गया है। 15 से अधिक आयु वर्ग में पुरुष समूह की बेरोजगारी दर 4.6 से घटकर 4.5 प्रतिशत हो गई है। जबकि इस समूह की महिलाओं की बेरोजगारी दर 4.2 से घटकर 4.1 प्रतिशत हो गई है।
इसी प्रकार, 15-59 आयु वर्ग के पुरुषों में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 71.1 प्रतिशत से बढ़कर 73 प्रतिशत हो गया है। जबकि इसी वर्ग की महिलाओं में श्रमिक जनसंख्या अनुपात 37% से बढ़कर 43.7 प्रतिशत हो गई है। 15 से अधिक आयु वर्ग में पुरुष समूह के लिए श्रम बल भागीदारी दर 73.5 से बढ़कर 76.4 प्रतिशत हो गई है। जबकि इसी वर्ग की महिलाओं में श्रम बल भागीदारी दर 38.7 प्रतिशत से बढ़कर 45.6 प्रतिशत हो गई है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
