शहर में कई जगह बिल्डरों और शराब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा, दिल्ली से पहुंची आयकर की टीम
देहरादून के कुछ बिल्डरों और शराब कारोबारियां के प्रतिष्ठानों और घरों पर आयकर की टीम ने छापा मारा है।
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने दून में चार बिल्डरों और दो शराब कारोबारियों के घर व प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इनमें करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। तीन स्थानों से नकदी और अघोषित जेवरात भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई बुधवार सुबह से शुरू होकर देर रात तक जारी रही। कार्रवाई का दायरा दिल्ली से देहरादून तक है। इनमें से 16 जगह देहरादून और चार जगह दिल्ली की हैं। छापे की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रह सकती है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दिल्ली आयकर विभाग की टीमें स्थानीय टीमों के साथ देहरादून के बिल्डर राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, बिजेंद्र पुंडीर और इंदर खत्री के घर व कार्यालयों पर सुबह करीब आठ बजे पहुंच गईं। कुछ टीमें रेसकोर्स में शराब कारोबारी प्रदीप वालिया और कमल अरोड़ा के घर भी पहुंचीं। आयकर टीमों ने परिवार के लोगों को भी जांच के दायरे में लिया है। देहरादून में एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर, राजपुर रोड, लालतप्पड़ आदि क्षेत्रों में भी इन कारोबारियों के घर और कार्यालय मौजूद हैं। पहले से तैयार फाइलों के अनुरूप जांच की तो कई जगह करोड़ों की कर चोरी की बात सामने आई है।
सूत्रों का कहना है कि तीन जगह से बड़ी मात्रा में नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं। आय व्यय से संबंधित दस्तावेज भी लिए गए हैं। इसके अलावा कारोबारियों के घरों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं, इन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी टीम ने चार जगह पर छापे मारे थे। वहां भी इन कारोबारियों से ताल्लुकात रखने वाले कारोबारी ही शामिल हैं। इन सभी कारोबारियों के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात तक जारी थी जो कि बृहस्पतिवार तक चलने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





