Rudrapur: आयकर विभाग की टीमों ने कमरों से हटाई सील, नोटिस फाड़े…डेढ़ महीने पहले IT ने मारा था छापा
रुद्रपुर में डेढ़ महीने पहले आयकर विभाग की ओर से तीन कारोबारियों के घर व प्रतिष्ठानों पर की गई कार्रवाई के बाद एक बार फिर से टीमें रुद्रपुर पहुंची थी। टीम ने दो घरों के बाहर लगाए गए नोटिस फाड़े और दो कमरों की सील को खोल दिया।
रुद्रपुर में डेढ़ महीने पहले आयकर विभाग की ओर से तीन कारोबारियों के घर व प्रतिष्ठानों पर की गई कार्रवाई के बाद एक बार फिर से टीमें रुद्रपुर पहुंची थी। टीम ने दो घरों के बाहर लगाए गए नोटिस फाड़े और दो कमरों की सील को खोल दिया। करीब एक घंटे की कार्रवाई के बाद टीम चली गई
दरअसल 23 मई को आयकर विभाग की लखनऊ से आई टीमों ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित फर्नीचर मार्ट, आवास, बेटे रोनिक नारंग व साझेदार सौरभ गावा के मॉडल कालोनी स्थित दफ्तर और सौरभ के एलाइंस कालोनी स्थित आवास पर छापा मारा था। टीम ने चार दिनों तक कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने आधे दिन तक बाजार भी बंद रखा था। हालांकि टीम ने सौरभ और रोनिक के आवास का एक-एक कमरा सील किया था। बृहस्पतिवार को दो टीमें फिर से रुद्रपुर पहुंची थी।
इनमें चार सदस्यीय टीम एलाइसं स्थित सौरभ और तीन सदस्यीय टीम सिविल लाइंस स्थित रोनिक के आवास पर पहुंची थी। टीमों ने सील किए गए कमरों की सील खोल दी थी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि दोनों घरों में सील किए गए एक-एक कमरे की सील खोलने के साथ ही टीम ने घरों के बाहर लगाए नोटिस भी हटा दिए। टीम ने घरों से जांच पूरी होने का हवाला देते हुए सील हटाने की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही एक घंटा चली थी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें