*भारी वर्षा एवं बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक*
*संवेदनशील स्थानों पर रखें पुख्ता इंतजाम, अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी: डीएम*
मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों के लिए जारी भारी वर्षा और भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए जनपद में हाई अलर्ट की स्थिति रहेगी। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम रखने के निर्देश दिए, ताकि आम जनजीवन को सुरक्षित रखा जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि बीआरओ और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बर्फबारी की स्थिति में मुख्य मार्गों और संपर्क मार्गों को तत्काल खोलने के लिए प्रयाप्त संख्या में कार्यबल और मशीनों को संवेदनशील स्थलों पर तैनात करने के निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग व जल संस्थान को आपूर्ति बाधित होने पर आपूर्ति पुनर्स्थापित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थलों पर जहां अधिक बर्फबारी से जनजीवन को खतरा हो सकता है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने तथा अगले दो दिनों के लिए ट्रैकिंग को नियंत्रित तरीके से संचालित करने निर्देश दिए ।
बैठक ने एसडीएम बड़कोट ब्रजेश तिवारी,डीएफओ डीपी बलूनी, डीटीडीओ केके जोशी सहित समस्त संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े और आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुस्साई उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





