जोशीमठ: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। अभी अभी जोशीमठ में छात्रों से भरा वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक टेंपो ट्रैवलर्स वाहन सड़क से नीचे पलट गया। हादसा औली जोशीमठ मोटर मार्ग पर टीवी टावर के पास हादसे में आईआईटी रुड़की से आए 14 छात्र घायल हो गए हैं।
हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। छात्रों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों का रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।आईआईटी रुड़की के छात्र औली घूमने आए थे। आज जब एक निजी होटल से वाहन छात्रों को लेकर जोशीमठ की तरफ जा रहा था। तभी अचानक वाहन सड़क के नीचे जा गिरा,जिसमें 14 छात्र सवार थे। हादसा उस दौरान हुआ रुड़की से टेंपो ट्रैवलर्स वाहन छात्रों को लेकर जोशीमठ औली पहुंचा था और वापसी के दौरान हुआ है। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। कछात्रों की चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि चीख पुकार सुन लोगों ने गंभीर घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ छात्रों पर मामूली चोटें आईं और उन्हें भी स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया। ये तो गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में किसी की जान पर बात नहीं बनी, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
