उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के 692 पदों के पंजीकरण लिए शुरू, जानें आवेदन की सभी जरूरी शर्तें; देखें वेतन
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के 692 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री जरूरी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसमें आवेदन की तिथि, शुल्क और संशोधन की सभी जरूरी शर्तें ध्यान रखना अनिवार्य है। योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य के राजकीय स्कूलों और इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदव प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट ukpscnet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 12 अक्तूबर 2025 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन या परिवर्तन करने की सुविधा 18 अक्तूबर 2025 से 27 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
प्रधानाचार्य प्रथानाध्यापिका: उत्तराखण्ड सरकार के स्कूल और इण्टर कालेज में जो प्रधानाचार्य या प्रथानाध्यापिका स्थायी रूप से नियुक्त हैं और भर्ती वर्ष के पहले दिन तक लगातार सेवा पूरी कर चुके हैं, वे विभागीय परीक्षा के लिए पात्र हैं। पुरुष प्रधानाचार्य के लिए कम से कम 22 साल और महिला प्रथानाध्यापिका के लिए कम से कम 2 साल की संतोषजनक सेवा जरूरी है। साथ ही नियम 8 के अनुसार शैक्षिक और प्रशिक्षण योग्यता होना अनिवार्य है।
प्रवक्ता: राजकीय इण्टर कालेज और कन्या इण्टर कालेज के प्रवक्ता, जिन्होंने भर्ती वर्ष के पहले दिन तक कम से कम 10 साल की लगातार संतोषजनक सेवा पूरी की हो और नियम 8 के अनुसार आवश्यक शैक्षिक/प्रशिक्षण योग्यता रखी हो, वे भी विभागीय परीक्षा के लिए पात्र हैं। यदि प्रवक्ता ने सहायक अध्यापक/अध्यापिका (एल.टी.) के साथ मिलाकर 15 साल की सेवा की हो, तो वे भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
सहायक अध्यापक/अध्यापिका (एल.टी): राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और इण्टर कालेज में सहायक अध्यापक/अध्यापिका (एल.टी.) जिन्होंने पद पर कम से कम 15 साल की लगातार और संतोषजनक सेवा पूरी की हो और नियम अनुसार शैक्षिक/प्रशिक्षण योग्यता पूरी की हो, वे विभागीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन के लिए सेवा का प्रमाण संबंधित नियुक्ति अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
आयु सीमा की शर्तें
इस भर्ती में अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जुलाई, 2025 को होगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवार की जन्मतिथि 02 जुलाई, 1970 से पहले की नहीं होनी चाहिए। यानी 01 जुलाई, 2025 को उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान वेतन स्तर-12 के अनुसार होगा, जो 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक निर्धारित किया गया है। यह वेतन सरकारी भर्ती नियमों के तहत नियमित ग्रेड पे और अन्य भत्तों के साथ मिलेगा। उम्मीदवारों को उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर प्रारंभिक वेतन के साथ सभी निर्धारित भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
