उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं होगी आसान, देहरादून में जांच कमेटी का हुआ गठन
जिलेभर में नया सत्र शुरू होने से पहले ही अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अभिभावक और तमाम संगठन स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अब आसान नहीं होगी। देहरादून में प्राइवेट स्कूलोंसे जुड़ी शिकायतों को देख डीएम सविन बंसल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी इन शिकायतों की जांच करके रिपोर्ट देगी, जिसके बाद कार्रवाई होगी।
दरअसल, जिलेभर में नया सत्र शुरू होने से पहले ही अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अभिभावक और तमाम संगठन स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डीएम और शिक्षा मंत्री तक से शिकायतें की जा रही हैं। शुक्रवार को अभिभावकों की शिकायत के बाद डीएम ने कमेटी बनाई।
डीएवी के छात्र भी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उतरे
देहरादून में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग उठाई कि इस मनमानी को रोका जाए।डीएम कार्यालय को दिए गए ज्ञापन में डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं।
कॉपी-किताबें और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों को लूटा जा रहा है। लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है। शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक सबके हाथ क्यों बंधे हैं? शासन-प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया तो हम अभिभावकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत, सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, नितिन नेगी, आकाश अवस्थी, मंथन भाटिया, मधुरम शर्मा मौजूद रहे।
जिलाधिकारी से मिले भाजपा नेता और अभिभावक
इधर, ऐनमैरी स्कूल में फीस बढ़ोतरी के मामले पर अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता आदित्य चौहान के नेतृत्व में डीएम से मिला। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के फीस बढ़ाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधन की ओर से फीस बढ़ाने की वाजिब वजह नहीं बताई गई। इस अवसर पर आशीष कौशिक, सुनील भाटिया, पंकज कुमार, शर्मिला तोमर, वीरेंद्र नेगी, आशीष अग्रवाल, रेनू कोहली, रुद्रेश रावत और आकाश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
