उत्तराखंड में नकली सीबीआई अधिकारी ने होम्योपैथी डॉक्टर और उसकी पत्नी को हाउस अरेस्ट किया।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के आवास विकास के रहने वाले होम्योपैथिक डॉ गौरांग मोहपात्रा हर रोज की तरह अपने घर में बनें क्लिनिक में बैठे हुए थें। इसी दौरान एक व्यक्ति लगभग दो बजें दोपहर में क्लिनिक में घुसा और उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया।
जब तक डॉक्टर कुछ समझ पाते तब तक उनका मोबाइल और उसके बाद उनकी पत्नी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। डॉ मोहपात्रा ने बताया कि उसके बाद उस व्यक्ति ने पूछा की घर और दुकान में नगदी कितनी मौजूद हैं, फिर जब डॉक्टर ने मना कर दिया। तो वो डॉक्टर और उनकी पत्नी को गोली मारने की धमकी देने लगा।
इसी दौरान उस व्यक्ति ने तलाशी लेना शुरू कर दी जब मौके से कुछ बरामद नहीं हुआ, तो पैसे का इंतजाम रखने की बात कहकर चलें गया। लगभग दो घंटे तक डॉक्टर और उसकी पत्नी हाउस अरेस्ट करके रखा। घटना के बाद पीड़ित ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित में शिकायत दीं। वही सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर और उस समय की कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
