थाना क्षेत्र सेलाकुई के अंतर्गत राजावाला रोड पर स्थित एक निजी यूनीवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। आरोपी है कि एक गुट के सात-आठ छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों पर लाठी डंडों से हमला कर पिटाई की। आरोप है कि हमलावरों ने छात्रों पर पेट्रोल बम फेंककर हमला किया। इस हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक छात्र की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर गुट के पांच नामजद सहित सात-आठ छात्रों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया अनेय द्विवेदी निवासी मथुरा ने सेलाकुई थाना पुलिस को तहरीर दी।
बताया कि वह इक्फाई यूनीवर्सिटी में पढ़ाई करता है। बताया कि 15 मई को शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच अनेय अपने साथियों के साथ यूनीवर्सिटी के बाहर एक ढाबा में बैठकर चाय पी रहे थे। आरोप है कि तभी यूनीवर्सिटी के छात्र अभिनव सिंह, विश्वास कुमार, कार्तिकेय सिंह, वारिस खान और तीन-चार अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने अनेय और उसके दो अन्य साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने जमकर लाठी डंडों से अनेय और दोस्तों की पिटाई की। बाद मे आरोपियों ने पीड़ितों के ऊपर पेट्रोल बम से हमला किया। इस हमले में अनेय के दोस्त राजेश कुंतल को गंभीर चोटें आई है।
गंभीर हालत में उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि हमलावारों में एक लड़का दीपक है। अनेय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि घटना के बाद तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट,बलवा और आगजनी का मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
