चार धाम यात्रा की शुरुआत के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं यह मुख्यमंत्री का चार धाम के प्रति श्रद्धा ही तो है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री यमुनोत्री दोनों धामों में आज मौजूद है सुबह खरसाली में मुख्यमंत्री पहुंचे उसके बाद मुख्यमंत्री गंगोत्री के लिए रवाना हो गए इसके अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने के दिन भी मुख्यमंत्री वहां मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री के नाम की पहली पूजा भी कराएंगे
देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। देवभूमि उत्तराखंड चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में सरकार ऐतिहासिक कदम उठा रही है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी शुक्रवार सुबह सुप्रसिद्ध यमुनोत्री धाम (खरसाली) पहुंचे।
उत्तराखंड के इतिहास में पहला मौका होगा जब राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पूर्व विधिवत राज्य की खुशहाली मंगल कामना के लिए पूजा अर्चना की। सामान्य तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री पहले श्री केदारनाथ धाम व श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पूजा अर्चना के लिए जाते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें