दिनांक 05.08.2025 को अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना के कारण तहसील भटवाडी अन्तर्गत स्थान धराली में खीरगाड में अत्यधिक पानी / मलवा आने के कारण आवासीय भवनों / होटलों को भारी क्षति हुयी है तथा हर्षिल आर्मी कैम्प में भी पानी / मलवा आने से क्षति हुयी है। इसके अतिरिक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नाग मन्दिर (लिम्चागाड़) के पास 30 मीटर पुल क्षतिग्रस्त एवं डबरानी, सोनगाड, हर्षिल व धराली के पास कटाव / मलवा आने से बाधित है। उक्त प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य तथा मार्ग को सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है। उक्त के दृष्टिगत विकास खण्ड, भटवाडी के हर्षिल, बन्द्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलो में मार्ग बाधित होने एवं सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना अपरिहार्य है।
अतः उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुये आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जनपद के विकास खण्ड भटवाडी के हर्षिल, बन्द्राणी, सौरा एवं कल्याणी संकुलो में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 11 अगस्त, 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
