प्रदेश में 348.43 करोड़ के छह प्रस्तावों को EFC की हरी झंडी, विभिन्न योजनाओं के जल्द होंगे काम
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई वित्त व्यय समिति की बैठक में भरसार स्थित उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के मुख्यालय की चैन लिंक फेंसिंग के कार्यों के लिए 16.72 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।
राज्य में 348.43 करोड़ के छह बड़े प्रस्तावों को शासन की व्यय वित्त समिति (ईएफसी) ने हरी झंडी दिखा दी है। प्रस्तावों पर समिति का अनुमोदन होने के साथ ही अब इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो सकेगा।
बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई वित्त व्यय समिति की बैठक में भरसार स्थित उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के मुख्यालय की चैन लिंक फेंसिंग के कार्यों के लिए 16.72 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इसी तरह ऊधम सिंह नगर में फलेटेड फैक्ट्री निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर किए। समिति ने धर्मपुर के सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना में टर्नर रोड आंशिक एवं भारूवाला वार्ड में शत-प्रतिशत पेयजल योजना के निर्माण के लिए 27.48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस परियोजना पर यूआईडीएफ कार्यक्रम के तहत कार्य होगा।
समिति ने महिला खिलाड़ियों के खेल और कौशल विकास के लिए चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय स्थापित करने के लिए 256.96 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी। समिति ने मसूरी मोटर मार्ग के 25 किमी में गलोगी के पास हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्यों के प्रस्ताव का भी अनुमोदन दिया। इस परियोजना पर 30.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनके अलावा हरिद्वार सिडकुल के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 20.50 करोड़ और देहरादून में फलेटेड फैक्ट्री निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन, विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा सहित वित्त, पेयजल निगम, आपदा, उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
