रोलाहेड़ी के जंगल में पुलिस और गो तस्कर की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली, साथी फरार
पिरान कलियर थाना पुलिस को क्षेत्र के रोलाहेड़ी गांव के जंगल में गोकशी की सूचना मिली। सूचना पर एसओ रविंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गो तस्करों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख फायरिंग कर दी।
कलियर थाना क्षेत्र के रोलाहेड़ी के जंगल में पुलिस और गो तस्करों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में पुलिस की गोली लगने से एक गो तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
पिरान कलियर थाना पुलिस को क्षेत्र के रोलाहेड़ी गांव के जंगल में गोकशी की सूचना मिली। सूचना पर एसओ रविंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गो तस्करों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख फायरिंग कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर के पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य तीन मौका पाकर फरार हो गए।
घायल की पहचान नौशाद निवासी सिकरोढा थाना भगवानपुर के रूप में हुई। घायल को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। मौके से सरंक्षित पशु का मांस, अवशेष, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, दो कारतूस एक तमंचा, दो खोखा बरामद हुए।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ नरेंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी की। एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हुआ है। तीन फरार हो गए। घायल तस्कर पर थाना भगवानपुर में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार तस्करों की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
