नौकरशाही में बदलाव के संकेत पहले शासन फिर जिले हिलेंगे
उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.उम्मीद है कि जल्द ही शासन स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी. खास बात यह है कि इस बार शासन स्तर पर बड़े विभागों में भी उलट फेर होने की भी उम्मीद है. जिस पर होमवर्क हो चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी जाएगी.
इसके बाद जिले का नंबर आएगा अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन मुख्य सचिव बने हैं. ऐसे में ACS के तौर पर उनके पास रहे मुख्य तौर पर कार्मिक और वित्त विभाग को लेकर निर्णय लिया जाना है. माना जा रहा है कि इसके लिए भी होमवर्क पूरा हो गया है. आगामी सूची में इन विभागों को भी शामिल किया जाएगा.सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की भी है कि क्या सचिव बन चुके अफसर जिले में रहेंगे या हटेंगे
: प्रदेश में बड़े विभागों पर भी बदलाव को लेकर चर्चा आम हैइसमें ऊर्जा, PWD, स्वास्थ्य, पर्यटन और सिंचाई जैसे बड़े विभाग भी बदलाव हो सकता है. खास तौर पर ऐसे विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है जिनमें सचिव स्तर के अधिकारी तीन या तीन साल से अधिक समय से बने हुए हैं.
उम्मीद लगाई जा रही है कि फिलहाल जल्द ही शासन स्तर पर होने वाले बदलावों को लेकर सूची जारी हो सकती है. इसके बाद दूसरी सूची के रूप में जिला स्तर के बदलाव भी हो सकते हैं. हालांकि, शासन स्तर पर अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को भी जिलों में भेजने का प्लान है. इसमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें लंबे समय से कोई जिला नहीं मिला है. लिहाजा इन्हें किसी पर्वतीय जिले में भेजा जा सकता है. उधर दूसरी तरफ प्राधिकरण या सिडकुल जैसी जगहों पर भी कुछ बदलाव संभव हैं. सबकी नजर जिलाधिकारी स्तर पर होने वाले बदलाव पर रहेगी. इसमें गढ़वाल के दो से तीन जिले बदलाव के रूप में प्रभावित हो सकते हैं. कुमाऊं के भी दो जिलों में फेरबदल हो सकता है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
