आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य बिना रुके जारी हैं। खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी राहत कर्मियों का हौसला कम नहीं हुआ है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के कुशल नेतृत्व में राहत कार्यों को गति मिल रही है।
रविवार को राहत कर्मियों द्वारा भागीरथी नदी में राफ्ट उतारकर घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामग्री नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाई गई। वहां से यह सामग्री प्रभावित गांवों तक भेजी गई। इसके अलावा धराली सहित अन्य सीमांत गांवों में आज खाद्यान्न वितरण भी किया गया। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक समय पर राहत सामग्री पहुंचाई जाए। प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, रसद और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति लगातार जारी है,जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि धराली आपदा से ही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोंनगाड़ व डबरानी के पास बंद है। जिसे सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में रसद एवं अन्य सामान को पहुंचाने में हैली का उपयोग किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग से भी ट्रांशिप के माध्यम से राहत सामाग्रियों को भेजने का निर्णय लिया,जो आज सफल रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
