रुद्रपुर में बेखौफ बदमाश: दीवार काटकर दुकान में घुसा, आराम से चोरी किए लाखों के मोबाइल, CCTV में कैद हुई घटना
चोर दुकान की छत पर चढ़ा और जीने के दरवाजे से सटी दीवार को काटकर अंदर घुस गया। इसके बाद चोर फर्स्ट फ्लोर से होते हुए ग्राउंड फ्लोर में गया। उसने दुकान में रखी 20 हजार की नगदी और 20 से अधिक महंगे मोबाइल चुरा लिए।
रुद्रपुर में बदमाशों से हौसलें बुलंद हैं। देर रात एक मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर चोर ने लाखों रुपये के मोबाइल और नगदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मलिक कालोनी निवासी गौरव मुंजाल की काशीपुर बाइपास पर मोबाइल मंत्रा नाम से दुकान है। शुक्रवार की सुबह वे दुकान पर आए तो सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमे चोरी करता चोर दिखा।
दीवार तोड़कर अंदर घुसा चोर
सीसीटीवी फुटेज में उसमें साफ दिख रहा है कि रात डेढ़ बजे चोर दुकान की छत पर चढ़ा और जीने के दरवाजे से सटी दीवार को काटकर अंदर घुस गया। इसके बाद चोर फर्स्ट फ्लोर से होते हुए ग्राउंड फ्लोर में गया। उसने दुकान में रखी 20 हजार की नगदी और 20 से अधिक महंगे मोबाइल चुरा लिए। 15 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना पर एसएसआई नवीन बुधानी के साथ बाजार चौकी पुलिस दुकान पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोर को चिन्हित करने में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें