ऋषिकेश में भारी बारिश से ढालवाला कस्बा हुआ जलमग्न, कई वाहन फंसे, येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश हुई। वहीं, कई जगहों पर बादल छाए हैं।
उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला हुआ है। ऋषिकेश में सुबह तेज बारिश से ढालवाला का पूरा इलाका जलमग्न हो गया। वहीं, ढालवाला क्षेत्र में कई वाहन पानी में डूब गए और कई वाहन फंस गए। बारिश रुकने के बाद यातायात को सुचारू किया गया। ऋषिकेश के कई स्थानो पर भी जलभराव हुआ है।
कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 18 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
