प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में खेल विभाग की समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण करने के संबंध में सैद्धांतिक सहमति बन गयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2026 के शैक्षणिक सत्र से पहले खेल विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया जाए। मंत्री ने खेल विश्वविद्यालय में पदों के सृजन की कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने खेल विश्वविद्यालय में पदों के सृजन के संबंध में मा0 राज्यपाल के साथ होने वाली बोर्ड बैठक को आयोजित कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

मंत्री चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि योजना के तहत अप्रैल से अब तक की धनराशि लाभार्थियों को प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों के लिए आगामी 03-04 माह हेतु बजट डिमांड करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग अब पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न जॉब देने के लिए यह प्रस्ताव शासन को भेजेगा कि सारे अधिसंख्य पद खेल विभाग में ही सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि खेल विभाग में ही अधिसंख्य पद सृजित करते हुए हम अपने खिलाड़ी को विभाग में ही सेवारत करेंगे ताकि वह भविष्य में कंपटीशन के लिए जा सके तथा भविष्य में वह खिलाड़ी कोच के रूप में भी कार्य कर सके।
मंत्री ने आबकारी से ₹1 प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क के रूप में मिलने वाली धनराशि स्पोर्ट्स डिवलेपमेन्ट हेड में न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि गम्भीरता के साथ उन सभी कारणों का जल्द से जल्द निष्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आबकारी से ₹1 प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क के रूप में मिलने वाली धनराशि स्पोर्ट्स डिवलेपमेन्ट हेड को जल्द से जल्द प्राप्त हो जिससे खिलाड़ियों के हित में कार्य किये जा सकें।
मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्राॅफी की समीक्षा करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्राॅफी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





