पाही गांव में भालू ने मवेशियों को चारा देने जा रही बुजुर्ग महिला पर किया हमला, हायर सेंटर रेफर
महिला मवेशियों को पानी व चारा देने जा रही थी। तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू की हमले की ये क्षेत्र में 13वीं घटना है।
सोमवार को मुख्यालय के पाही गांव में भालू ने बुजुर्ग महिला को हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड भटवाड़ी मुख्यालय के पाही गांव की महिला रूक्मणी देवी(65) पत्नी सुरेंद्र सिंह हर दिन की तरह दोपहर तीन बजे गांव के पास बनी छानी में मवेशियों को पानी व चारा देने जा रही थी। तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक रूक्मणी पर हमला कर दिया।
भालू के हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भालू को भगाकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया, जहां घायल महिला के प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





