मसूरी में बड़ा हादसा टला, बस स्टैंड के पास गिरा विशाल पेड़, कार और स्कूटी दबी, बाल बाल बचे लोग।
मसूरी के टिहरी बस स्टैंड के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक विशाल बांज का पेड़ अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया। पेड़ की चपेट में एक कार और एक स्कूटी आ गईं, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ियों में कोई नहीं था और किसी को चोट नहीं आई।
सुबह का समय होने की वजह से वहां से कई स्कूली बच्चे और लोग गुजर रहे थे, लेकिन पेड़ गिरने से कुछ ही सेकंड पहले वे आगे निकल गए थे। लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि अगर पेड़ कुछ और दूरी पर गिरता, तो पास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और कुछ ही समय में सड़क फिर से चालू कर दी गई।
वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया, “यह पेड़ काफी पुराना और भारी था। बारिश और हवा के कारण इसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं। वन विभाग द्वारा अब आसपास के इलाके में पेड़ों की जांच की जा रही है ताकि समय रहते कमजोर और खतरे वाले पेड़ों को हटाया जा सके।
स्थानीय निवासी दिगम्बर लाल ने बताया, “अगर पेड़ दो मिनट पहले गिरता, तो स्कूल जाते कई बच्चे उसकी चपेट में आ सकते थे। सड़क पर आम तौर पर सुबह के वक्त काफी चहल-पहल होती है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि किसी की जान नहीं गई।उन्होने बताया कि पेड़ गिरने के कुछ फीट की दूरी पर ही सड़क किनारे दुकानों की लाइन थी। यदि पेड़ थोड़ा इधर गिरता, तो कई दुकानें बर्बाद हो सकती थीं। दुकानदारों ने राहत की सांस ली और ईश्वर का धन्यवाद किया कि हादसा और बड़ा नहीं हुआ।
बाइट अभिषेक सजवाण वन दरोगा मसूरी
बाइट दिगम्बर लालस्थानीय निवासी मसूरी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
