मोहब्बेवाला में बेकाबू ट्रक फोर्ड शोरूम में घुसा, दीवार तोड़ी, कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त
राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रक अचानक फोर्ड कार शोरूम में जा घुसा। तेज़ रफ्तार से आ रहे इस ट्रक ने पहले शोरूम की दीवार को जोरदार टक्कर मारी और फिर अंदर खड़ी कई नई गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, जब ट्रैफिक कम था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति काफी तेज़ थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। ट्रक दीवार तोड़ते हुए सीधे शोरूम के अंदर जा घुसा और वहां खड़ी कई महंगी गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रक को शोरूम से बाहर निकाला गया। शोरूम प्रबंधन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शोरूम के कर्मचारी उस वक्त मुख्य क्षेत्र से बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि हादसे के समय ट्रक में माल लदा हुआ था और चालक नींद की स्थिति में था या ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और वाहन की तकनीकी जांच करवाई जा रही है।
स्थानीय लोग इस हादसे से दहशत में हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
