वर्षा के कारण उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी के निशान से ऊपर बहने के कारण सावधानी बरतने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक केन्द्रीय जल आयोग की वेबसाईट से प्राप्त दैनिक जल स्तर एवं पूर्वानुमान दिनांक 06.08.2024, समय प्रातः 7:00 बजे (प्रति संलग्न) के क्रम में पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण हरिद्वार स्थित भीमगौडा बैराज (गंगा नदी) का जल चेतावनी स्तर से ऊपर बढ़ने के दृष्टिगत अपने जनपद में निम्न सावधानियां बरतना सुनिश्चत करें-
1. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूबनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।
2. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
3. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
5. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
6. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
7. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जाये।
8. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाये।
9. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कल्यटों/ पुलिया के अवरोधों को दूर किया जाये।
10 जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।
12. केन्द्रीय जल आयोग के लिंक http//ffs.india-water.gov.in से जलस्तर /खतरे की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चत करें।
i
35. अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग, हरिद्वार को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उपरोक्त सूचना से उत्तर प्रदेश के सम्बन्धित जनपदों में सूचना प्रेषित किये जाने हेतु।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
