– हरिद्वार में नगर निगम जमीन खरीद घोटाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। जांच अधिकारी सीनियर आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार के सराय पहुंचकर विवादित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने नक्शे और दस्तावेज के जरिए भूमि के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद नगर निगम पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से सवाल-जवाब कर उनके बयान भी दर्ज कराए।
जांच अधिकारी रणवीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रकरण की जांच में हर पहलू और बिंदु को शामिल किया जा रहा है। जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
आपको बता दें कि नगर निगम में कूड़ा निस्तारण प्लांट के विस्तार के लिए खरीदी गई करीब 35 बीघा जमीन में 58 करोड रुपए का घोटाला इन दिनों चर्चा में है। जिसमें नगर निगम के चार अधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
