हरिद्वार में कांवड़ियों ने डिवाइडर पर चढ़ाकर रॉन्ग साइड घुसाई बाइक, पुलिस ने बरसाए डंडे- VIDEO
दरअसल कुछ कांवड़ियों ने बाइक को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के रॉन्ग साइड में घुसाया तो पुलिस वालों को मजबूरन लाठियां बजानी पड़ीं। पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
उत्तराखंड के हरिद्वार से कुछ कांवड़ियों पर पुलिस द्वारा मजबूरन डंडे बरसाने की वीडियो सामने आई है। दरअसल कुछ कांवड़ियों ने बाइक को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के रॉन्ग साइड में घुसाया तो पुलिस वालों को मजबूरन लाठियां बजानी पड़ीं। पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो में दिखाई देता है कि सड़क के एक तरफ भयंकर जाम लगा हुआ है। इसके चलते गाड़ियां रेंगती हुईं दिखाई देती हैं, जबकि दूसरी तरफ (रॉन्ग साइड) में गाड़ियां कम नजर आती हैं। इसके चलते ही कुछ लड़कों ने बाइक को उठाया और डिवाइडर से पार कराने लगे। तब तक वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने देख लिया, उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
रॉन्ग साइड बाइक को ले जाने से रोकने के लिए पुलिस वालों ने लड़कों पर लाठियां भी बजाईं। मगर तब तक लड़कों ने बाइक को सड़क के गलत साइड पार करा दिया था। वीडियो में दिखाई देता है कि लड़का बाइक पर बैठता है और तेजी से गाड़ी को गलत दिशा में भगाकर ले जाता है और पुलिस वाले मूकदर्शक बनकर रह जाते हैं। अब यूजर इस वीडियो को पोस्ट और शेयर कर रहे हैं।
हरिद्वार से इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया था। हरिद्वार के अपर रोड पर कुछ कांवड़ियों ने चश्मा की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ करी थी। लाठियों से दुकान को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया था।
इस घटना से पहले हरिद्वार से कांवड़ियों और पुलिस जवानों के बीच झड़प की खबर सामने आई थी। यहां कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर हाईवे पर बैठे कांवड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक पथराव शुरू हो गया। उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस ने जवाबी हमले के तौर पर लाठी चार्ज की। पथराव में दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
