मेरठ में जन्मी पूजा मिश्रा ने जर्मनी में मेरठ की क्रांतिकारी धरा का नाम रौशन किया।
एक सफल उद्धमी व योग गुरू के रूप में पूजा मिश्रा ने म्यूनिख( जर्मनी)में स्वयं को सशक्त रूप से स्थापित किया है।
इसी क्रम में योग दिवस के अवसर पर जर्मनी के म्यूनिख शहर में इंडियन कौंसिल ऑफ़ म्यूनिख के चीफ काउंसल श्री मोहित यादव द्वारा भारतीय व म्यूनिख वासियों के लिये योग दिवस का आयोजन किया।
इस अवसर पर म्यूनिख कोंसुलेट द्वारा मेरठ की पूजा मिश्रा को आयोजन में योग गुरू के रूप में कक्षा लेने के लिये आमंत्रित किया गया ।
विगत कई वर्षों से पूजा मिश्रा म्यूनिख (जर्मनी) में रह कर भारतीय सभ्यता व संस्कृति का परचम बुलंद किये हुये हैं।
पूजा मिश्रा ने एक सफल महिला उद्यमी के रूप में म्यूनिख( जर्मनी ) शहर में एक सफल आई टी कंपनी व अन्य विविध व्यापार के क्षेत्र में सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं तथा मेरठ एवम् उत्तर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें