पांच घंटे में आरोपी ने किया था काम तमाम…85 घंटे में ढूंढा सिर और हाथ, जानें पूरा मामला
गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 10 साल के बालक की गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बच्चे की जघन्य हत्या का पर्दाफाश कर दिया है
एक तरह से ब्लाइंड मर्डर बन चुके गौलापार क्षेत्र में बच्चे की जघन्य हत्या का पर्दाफाश पुलिस के चुनौती बन गया था। आरोपी, संदिग्ध के रूप में पुलिस के गिरफ्त में था लेकिन उसकी जुबान बंद थी। जितना भी बोलता था वह भी नापतौल के। चार अगस्त को 12 बजे के करीब गायब हुआ 10 वर्षीय बच्चा पांच घंटे के अंदर ही वीभत्स हत्याकांड का शिकार बन चुका है। शातिर आरोपी ने शव को अलग अलग दबाया। धड़ 22 घंटे बाद तो शरीर का काटा गया हिस्सा सिर और हाथ 85 घंटे बाद यानी शनिवार को तड़के एक बजे के करीब पुलिस को मिला।
पर्दाफाश के दौरान जो तथ्य सामने आए उससे एक बात को स्पष्ट हो गई कि आरोपी पूरी तरह शातिर था। खुद को बचाने के लिए उसने हर जोर आजमाईश की। पुलिस भी पांच दिन तक उलझी ही। वह जानती तो सब थी लेकिन कड़ियां कैसे जुड़ें इसमें उसे मशक्कत करनी पड़ गई। बच्चा सोमवार को 12 बजे गायब हुआ और पांच घंटे में वह भी दिनदहाड़े आरोपी ने जघन्य हत्या की वारदात की और शव को टुकड़ों में कर गड्ढे में दबा दिया। बच्चे के परिजनों की मदद से पुलिस ने मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब गड्ढे से बच्चे का अधूरा शरीर, जिसका सिर और हाथ गायब था, बरामद कर लिया। सिर और हाथ पुलिस शनिवार को तड़के एक बजे ढूंढ पाई। यानी 85 घंटों बाद। जबकि इस अवधि में बच्चें के परिजनों का गुस्सा भी सामने आया।
कस्टडी में भी घूमाता रहा
पांच दिन से पुलिस की कस्टडी में होने के बाद भी आरोपी अपनी बातों में जांच टीम को उलझाए रखा। उसे तोड़ने के लिए पुलिस ने पूरी कोशिश की लेकिन कामयाबी छठवें दिन ही मिल पाई।
पांच दिन तक गौलापार में दहशत
इस घटना से गौलापार के लोग भी पांच दिन से दहशत में थे। अपने अपने बच्चों को लेकर उनके अंदर डर समा गया था। इसके अलावा हर दिन का घटनाक्रम उन्हें परेशान कर रहा था। लोग भी चाहते थे कि इस घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो।
क्या है पूरा मामला?
गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 10 साल के बालक की गला काटकर हत्या कर दी। सोमवार से लापता बच्चे का शव मंगलवार को घर के पास ही एक खेत के गड्ढे से बरामद हुआ। उसका सिर और एक हाथ नहीं था। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
बरेली (यूपी) के आमोर गांव निवासी खूबकरण मौर्य करीब 15 साल से गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में बंटाईदार का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ यहीं झोपड़ी में रहते हैं। परिजनों के अनुसार उनका 11 साल का बेटा अमित मौर्य सोमवार दोपहर 12 बजे से लापता था। परिजनों ने काठगोदाम थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बच्चा गांव के ही संपन्न परिवार के घर की ओर जाता दिखाई दिया लेकिन वह वहां से लौटता हुआ नहीं नजर आया।
परिजन पड़ोसी के यहां पूछताछ करने गए तो उन्होंने बच्चे को नहीं जानने की बात कही। संदेह होने पर पुलिस ने पड़ोसी परिवार के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। काफी तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर देर रात सर्च अभियान रोका गया। मंगलवार सुबह फिर तलाश शुरू हुई तो 11 बजे घर से करीब 20 मीटर दूर खेत में गड्ढे से बच्चे का शव बरामद हुआ। हत्या करने के बाद शव को कट्टे में डालकर गड्ढे में दफनाया गया था। लोगों ने कट्टा खोला तो शव बगैर सिर और एक हाथ (दायां) का था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
