*स्कूली छात्र-छात्राओ के बीच पहुंचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला*
*डोईवाला क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर क्राइम तथा गौरा शक्ति एप के सम्बन्ध में किया जागरूक*
*नये आपराधिक कानूनों में महिला तथा बाल सुरक्षा हेतु किये गए प्रावधानों की दी जानकारी*

*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान*
*कोतवाली डोईवाला*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने तथा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक: 29-01-26 को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व स्थानीय लोगो को नशे के दुष्प्रभावो तथा उससे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही स्वयं नशे से दूर रहते हुए अपने आस पास के लोगो को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गयी।
इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्र छात्राओं को महिलाओ तथा बाल अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए गौरा शक्ति एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराधों तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के विषय में जानकारी देते हुए किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक न करने तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी बैंकिग जानकारी को साझा न किये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर पुलिस टीम द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया गया। साथ ही अपने परिचितों तथा आस-पास के लोगों को भी साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों के समबन्ध में जागरूक करने तथा अपने आस-पास किसी भी व्यक्ति के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त होने की जानकारी होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुसिल को उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।
पुलिस टीम द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान की उपस्थित आमजनमानस, अध्यापकगणों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशंसा करते हुए अभियान में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान लगातार जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





