देहरादून में STF ने 86 लाख की हेरोइन और चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एन्टी नार्को टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 86 लाख रुपये की हेरोइन और चरस बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान आसिफ कुरैशी और दीपक कुमार के रूप में हुई है। देहरादून यूनिट ने आसिफ को 278 ग्राम हेरोइन के साथ जोगीवाला बैरियर से गिरफ्तार किया।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एन्टी नार्को टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 86 लाख रुपये की हेरोइन व चरस बरामद की है।
आरोपितों की पहचान आसिफ कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना फरीदपुर जिला बरेली व दीपक कुमार निवासी नवाबगंज, आदर्शनगर बरेली के रूप में हुई है।
प्रेस कांफ्रेंस स में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एएनटीएफ की देहरादून यूनिट ने निरीक्षक विपिन बहुगुणा की देखरेख में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के सहयोग से चेकिंग के दौरान जोगीवाला बैरियर से नशा तस्कर आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके पास से 278 ग्राम हेरोइन बरामद की।
वहीं कुमाऊँ यूनिट ने निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में दीपक कुमार को टनकपुर क्षेत्र से एक किलो 208 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
