*रुट डाइवर्ट प्लॉन*
*दिनांक 17/08/2024 को शिवाजी धर्मशाला से श्री टपकेश्वर शोभायात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत देहरादून शहर का यातायात प्लान निम्नवत रहेगा*
*शोभायात्रा का रुट* – *शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – झंडा बाजार – पल्टन बाजार – घंटाघर – बिन्दाल – कैण्ट क्षेत्र – डाकरा बाजार – गढ़ी कैण्ट चौक – टपकेश्वर बाजार मन्दिर*
*समय – 10.00 बजे से प्रारम्भ*
1- शोभा यात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा एवं गऊ घाट कट से आवश्यकतानुसार मातावाला बाग की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा।
2- शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नही आयेगा, यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
3- शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी, सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा।
4- शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियण्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा एवं बुद्धा चौक / दर्शनलाल / तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा।
5- शोभा यात्रा का अगला हिस्सा बिन्दाल तिराहा पहुंचने पर बल्लुपुर से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही शोभायात्रा को रोककर घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक किशननगर चौक से को घण्टाघर की ओर भेजा जायेगा।
6- शोभायात्रा पिछला हिस्सा बिन्दाल पास करने पर सभी डावर्जन सामान्य किये जायेगे।
7- शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जायेगा व पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा।
8- शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड़ पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
*नोट*-
*1- आपातकालीन सेवा वाले वाहनो का जाने दिया जायेगा।*
*अतः देहरादून की सभ्रान्त नागरिको/जनता से अपील है कि उक्त शोभायात्रा के दौरान समय 10.00 बजे से 18.00 बजे तक किसी भी असुविधा से बचने के लिए शोभायात्रा के मार्गो सहारनपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड़, बल्लूपुर से घंटाघर आदि का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गो का प्रयोग कर दून पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें